दुरतिक्रम

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

दुरतिक्रम वि॰ [सं॰]

१. जिसका अतिक्रमण न हो सके । जिसके बाहर या विरुद्ध कोई न हो सके । प्रबल । उ॰—अंडकटाह अमित लयकारी । काल सदा 'दुरतिक्रम भारी' ।—तुलसी (शब्द॰) ।

२. पाररहित । जिसका पार पाना कठिन हो । अपार ।