दुराग्रह

विक्षनरी से

दुराग्रह का अर्थ होता है किसी गलत बात के लिये आग्रह करना।

उदाहरण

  • भीषण ज्वर में स्नान का आग्रह करना दुराग्रह ही है, यद्यपि स्नान करना लाभकारी होता है।

मूल

  • दुराग्रह शब्द संस्कृत मूल का है। यह दुः एवं आग्रह के मेल से बना है।

अन्य अर्थ

संबंधित शब्द

हिंदी में

अन्य भारतीय भाषाओं में निकटतम शब्द

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

दुराग्रह संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. किसी बात पर बुरे ढंग से अड़ना । हठ । जिद ।

२. अपने मत के सिद्ध न होने पर भी उसपर स्थिर रहने का काम । क्रि॰ प्र॰—करना ।