सामग्री पर जाएँ

दुरासद

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

दुरासद वि॰ [सं॰]

१. दुष्प्राप्य ।

२. दुःसाध्य । कठिन । उ॰— तुम ही महा दुरासद काल । धारे दंड प्रचंड कराल ।—नंद॰ ग्रं॰, पृ॰ ३१२ ।

३. अद्वितीय । असमान (को॰) ।

४. जिसे जीतना या वश में करना कठिन हो (को॰) ।