दुरुस्त

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

दुरुस्त वि॰ [फा॰]

१. जो अच्छी दशा में हो । जो टूटा फूटा या बिगड़ा न हो । ठीक । जैसे, घड़ी दुरुस्त करना ।

२. जिसमें दोष या त्रुटि न हो । जिसमें ऐब न हो । ठीक । उ॰—दूसरा मत बहुत दुरुस्त और ठीक तो है ।—भारतेंदु॰ ग्रं॰, भा॰ ३, पृ॰ ३७७ । क्रि॰ प्र॰—करना ।—होना । मुहा॰—किसी को दुरुस्त करना = (१) किसी की चाल सुधा- रना । (२) किसी को दंड देना ।

३. उचित । मुनासिब ।

४. यथार्थ । वास्तविक । जैसे,—आपका कहना दुरुस्त है ।