दुर्गति
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]दुर्गति ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]
१. बुरी गति । दुर्दशा । बुरा हाल । जिल्लत । जैसे,—(क) मरहटों ने गुलाम कादिर की बड़ी दुर्गति की; उसके नामक कान काटकर उसे पिंजरा में बंद कर दिया ।—(शब्द॰) । (ख) पानी बरस जाने से रास्ते में बड़ी दुर्गति हुऐ ।
२. वह दुर्दशा जो परलोक में हो । नरक ।
दुर्गति पु ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ दुः + गति] दुर्गम होने का भाव । दुर्ग- मता । उ॰—दुर्गति दुर्गम ही जु कुटिल गति सरितन ही में ।— केशव (शब्द॰) ।