सामग्री पर जाएँ

दुर्गम

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

दुर्गम ^१ वि॰ [सं॰]

१. जहाँ जाना कठिन हो । जहाँ जल्दी पहुँच न सके । औघट । उ॰—दुर्गम दुर्ग पहार तें भारे प्रचंड महा भुजदंड बने हैं ।—तुलसी (शब्द॰) ।

२. जिसे जानना कठिन हो । जो जल्दी समझ में न आवे । दुर्ज्ञेय ।

३. कठिन । विकट । दुस्तर ।

दुर्गम ^२ संज्ञा पुं॰

१. गढ़ । किला ।

२. विष्णु ।

३. वन ।

४. संकट का स्थान । कठिन स्थिति ।

५. एक असुर का नाम ।