दुर्घटना

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

दुर्घटना संज्ञा स्त्री॰ [पुं॰]

१. अशुभ घटना । ऐसा व्यापार जिससे हानि या दुःख पहुँचे । ऐसी बात जिसके होने से बहुत कष्ट, पीड़ा या शोक हो । बुरा संयोग । वारहात । जैसे,—नदी का पुल टूट गया, इस दुर्घटना से बहुत हानि पहुँची ।

२. विपद । आफत । आपत्ति ।