दुर्ज्ञेय
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]दुर्ज्ञेय ^१ वि॰ [सं॰] कठिनाई से जानने योग्य । जिसे जानना अत्यंत कठिन हो । जो जल्दी समझ में न आ सके । दुर्बोध । उ॰— ग्रस लेती दर्शक को वह दुर्ज्ञेय दया की भूखी चितवन । भूल रहा उस छायापट में युग युग का जर्जर जनजीवन—ग्राम्या, पृ॰ २४ ।
दुर्ज्ञेय ^२ संज्ञा पुं॰ शिव का एक नाम [को॰] ।