सामग्री पर जाएँ

दुर्दिन

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

दुर्दिन संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. बुरा दिन ।

२. ऐसा दिन जिसमें बादल छाए हों, पानी बरसता हो और घर से निकलना कठिन हो । मेघाच्छन्न दिन ।

३. दुर्दशा का समय । दुःख और कष्ट का समय । बुरा वक्त ।

४. घना अंधकार । सूचीभेद्य अंधकार (को॰) ।

५. वृष्टि । वर्षा (को॰) ।

६. किसी वस्तु की बौछार या झड़ी (को॰) ।