दुशाला

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

दुशाला संज्ञा पुं॰ [ सं॰ द्विशाट, फा़॰ दोशाला] पशमीने की चद्दरों का जोड़ा जिनके किनारे पर पशमीने की रंग बिरंगी बेलें बनी रहती हैं । ये बहुधा कश्मीर और पेशावर से आती हैं । कश्मीरी दुशाले अच्छे और कीमती होते हैं । उ॰—तान तुक- ताला हैं विनोद के रसाला हैं, सुवाला हैं दुशाला हैं, विशाला चित्रशाला हैं ।—पद्माकर (शब्द॰) । यौ॰—दुशालापोश । दुशालाफरोश । मुहा॰—दुशाले में लपेटकर मारना या लगाना = आड़े हाथ लेना । छिपे छिपे आक्षेप करना । मीठी चुटकी लेना ।