दूधिया

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

दूधिया ^१ वि॰ [हिं॰ दूध + इया (प्रत्य॰)]

१. दूध संबंधी । जिसमें दूध मिला हो अथवा जो दूध से बना हो । जैसे, दूधिया भाँग ।

२. दूध के रंग का । सफेद । श्वेत ।

३. कच्चा े होने के कारण जिसके अंदर का दूध अबी तक सूखा न हो । जैसे, दूधिया सिंधाडा़ ।

दूधिया ^२ संज्ञा पुं॰

१. एक प्रकार का सफेद बढ़िया और चमकीला पत्थर जिसका गिनती रत्नों में होती है । विशेष—कभी कभी इसके रंग में कुछ लाली, भूरापन या हरापन भी रहता है । इसमें रेत का भाग अधिक रहता है और कुछ लोहा भी रहता है । यह कई प्रकार का होता है और इसमें धूपछाँह की सी चमक होती है । अँगूठियों में इसका नग जडा़ जाता है ।

२. एक प्रकार का सपेद, घटिया मुलायम पत्थर जिसका प्यालियाँ आदि बनती हैं जिन्हें पथरी कहते हैं ।

३. एक प्रकार का हलुवा सोहन जो दूध मिलाने के कारण कुछ नरम हो जाता है ।