दून

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

दून ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ दूना]

१. दूने का भाव । मुहा॰—दूने की लेना या हाँकना = बहुत बढ़ चढ़कर बातें करना । अपनी शक्ति के बाहर की या असंभव बातें कहना । डींग मारना । शेखी हाँकना । दून की सूझना = अपनी शक्ति के बाहर की बातें सूझना । बहुत बडी़ या असंभव बात का ध्यान में आना ।

२. जितना समय लगाकर गाना या बजाना आरंभ किया जाय उसके आधे समय में गाना या बजाना । साधारण से कुछ जल्दी जल्दी गाना ।

दून ^२ वि॰ [हिं॰ दूना] दे॰ 'दूना' ।

दून ^३ संज्ञा पुं॰ [सं॰ द्रोणि] दो पाहाड़ों के बीच का मैदान । तराई । घाटी ।