सामग्री पर जाएँ

दूभर

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

दूभर वि॰ [सं॰ दुर्भर ( = जिसका निर्वाह कठिन हो)] जिसके करने में बहुत कठिनता हो । कठिन । मुश्किल । दुःसाध्य । जैसे,—इस दोपहर को तो उनके यहाँ जाना बहुत दूभर मालूम होता है । उ॰—कहीं मुझको स्थान एक तिल, जहाँ भी गया दूभर, झिलमिल । दया दृष्टि ही जो उभरा दिल, छोड़ीं वे जो कड़ियाँ ली थीं ।—आराधना, पृ॰ ८१ ।