सामग्री पर जाएँ

दृति

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

दृति संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. चमडा़ । खाल ।

२. खाल का बना हुआ पात्र ।

३. मशक ।

४. मेघ ।

५. एक प्रकार की मछली ।

६. गलकंबल । गाय, बैल आदि के गलेस के नीचे झूलता हुआ चमडा़ ।