देवलोक
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]देवलोक संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. स्वर्ग । देवताओं का लोक । उ॰—देव- लोक इंद्रलोक विधिलोक शिवलोक, बैकुंठ के सुखलौं गणिता- नंद गायौ है ।—सुंदर॰ ग्रं॰, भा॰ २, पृ॰ ६२२ ।
२. भूः, भुबः आदि सात लोक । विशेष—मत्स्यपुराण में भू, भुव, इत्यादि सातों लोक देवलोक कहे गए हैं ।