सामग्री पर जाएँ

दैन

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

दैन ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. दीन होने का भाव । दीनता ।

२. शोक । दुःख । पश्चात्ताप (को॰) ।

३. निम्नता । नीचता (को॰) ।

४. निर्बलता (को॰) ।

दैन ^२ वि॰ [सं॰] दिन संबंधी ।

दैन ^३ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ देना] दे॰ 'देय' । विशेष—इस शब्द का प्रयोग समास में विशेषणवत् भी होता है जैसे,—सुखदैन = सुख देनेवाला । उ॰—नैन सुखदैन मन मैन मलय लेखिए ।—केशव (शब्द॰) ।

दैन ^४ संज्ञा पुं॰ [अ॰] ऋण । कर्ज । उ॰—बंदगी होय उसकी सब पर फर्ज ऐन । खल्क ऊपर ज्यों सर बसर मानिंद दैन ।— दक्खिनी॰, पृ॰ १९३ ।