सामग्री पर जाएँ

दैनंदिनी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

दैनंदिनी ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ दैनन्दिन] पुराणानुसार एक प्रकार का प्रलय जो ब्रह्मा के पचास वर्ष बीतने पर होता है । मोहरात्रि ।

दैनंदिनी ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ दैनन्दिन + हीं॰ ई (प्रत्य॰)] प्रति दिन का कार्य व्यापार आदि लिखने की पुस्तिका । डायरी । रोजनामचा ।