दोबारा

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

दोबारा ^१ क्रि॰ वि॰ [फा़॰] दूसरी बार । दूसरी दफा । एक बार होने के उपरांत फिर एक बार ।

दोबारा ^२ संज्ञा स्त्री॰ [फा़॰]

१. दो आतशा शराब ।

२. दो आतशा अरक आदि ।

३. दो बार साफ की हुई चीनी ।

४. एक बार तैयार होने के उपरांत उसी तैयार चीज से फिर दूसरी बार तैयार की हुई चीज ।