सामग्री पर जाएँ

दोर

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

दोर † ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ दो] दोबारा जोती हुई जमीन । वह जमीन जो दो दफे जोती गई हो ।

दोर पु ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰] डोर । रस्सी । उ॰—मन खेलार तन चंग नव उड़त रंग रस डोर । दूरिहि दोर बटोर जब जब पारै तब ठोर ।—स॰ सप्तक, पृ॰ २५१ ।

दोर संज्ञा पुं॰ [सं॰] दोः का समासप्राप्त रूप ।