सामग्री पर जाएँ

दोहरा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

दोहरा ^१ वि॰ पुं॰ [हिं॰ दो + हरा (प्रत्य॰)] [वि॰ स्त्री॰ दोहरी]

१. दो परत या तह का ।

२. दुगना ।

दोहरा ^२ संज्ञा पुं॰

१. एक ही पत्ते मे लपेटे हुए पान के दो बीड़े (तंबोली) ।

२. कतरी हुई सुपारी । सुपारी के छोटे छोटे टुकड़े । सुपारी, कत्था, लौंग, तंबाकू, चूने का मिश्रण ।

३. दोहा नाम का छद । उ॰—साखी सबदी दोहरा कहि निहनी उपखान । भगति निरूपहि भगत कलि निंदहिं वेद पुरान ।—तुलसी ग्रं॰, पृ॰ १५१ । वि॰ दे॰ 'दोहा' ।