सामग्री पर जाएँ

दौड़धूप

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

दौड़धूप संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ दौड़ + धूप] किसी कार्य के लिये इधर उधर फिरने की क्रिया या भाव । किसी काम के लिये बार बार चारों ओर आना जाना । परिश्रम । प्रयत्न । उद्योग । जैसे—(क) उसने बहुत दौड़धूप की है । (ख) अभी रोग का आरंभ है दौड़धूप करोगे तो अच्छा हो जायगा । क्रि॰ प्र॰—करना ।—होना ।