सामग्री पर जाएँ

द्रम्म

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

द्रम्म संज्ञा पुं॰ [सं॰ मि॰ अ॰ फा॰ दिरम] १६ पण के मूल्य का चाँदी का एक प्राचीन सिक्का (लीलावती) । विशेष— मुसलमानों के आक्रमण के पूर्व इसका व्यवहर विशेष रूप से था । लीलावती में प्रश्न आदि निकालने में इसी का प्रयोग किया गया है । उसमें लिखा है कि २० कौड़ी बराबर एक काकिणी के, ४ काकिणी बराबर १ पण के, १६ पण बरा- बर १ द्रम्म के तथा १६ द्रम्म बराबर १ निष्क के होता है ।