द्रव्य

विक्षनरी से
द्रव्य

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

द्रव्य ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. वस्तु । पदार्थ । चीज । वह पदार्थ जो क्रिया और गुण अथवा केवल गुण का आश्रय हो । वह पदार्थ जिसमें गुण और क्रिया अथवा केवल गुण हो और जो समवायि कारण हो ।

द्रव्य ^२ वि॰

१. द्रुम संबंधी । पेड़ का । पेड़ से निकला हुआ ।

२. पेड़ के ऐसा ।