सामग्री पर जाएँ

द्रुत

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

द्रुत ^१ वि॰ [सं॰]

१. द्रवीभूत । पिछला या गला हुआ ।

२. शीघ्रगामी । तेज ।

३. भागा हुआ ।

४. शीघ्रतायुक्त । त्वरायुक्त (को॰) ।

५. अस्पष्ट । विकीर्ण (को॰) ।

द्रुत ^२ संज्ञा पुं॰

१. बिच्छू ।

२. वृक्ष ।

३. बिल्ली ।

४. ताल की मात्रा का आधा जिसका चिह्न है । इसके देवता शिव और इसकी उत्पत्ति जल से मानी जाती है । इसका उच्चारण चिड़िया की बोली के समान होता है । पर्या॰— बिंदु । व्यंजन । सन्य । अर्धमात्रक । आकाश । व्यंजन । कूप । वलय ।

५. वह लय जो मध्यम से कुछ तेज हो । दून ।