द्वारा

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

द्वारा पु ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ द्वार]

१. द्वार । दरवाजा । फाटक । उ॰— सुनि के शब्द मँडफ झनकारा । बैठेउ आय पुरुब के द्वारा ।— जायसी (शब्द॰) ।

२. मार्ग । राह । उ॰— साधन धाम मोच्छ करि द्वारा । पाइ न जेहि परलोक सँवारा ।—तुलसी (शब्द॰) ।

द्वारा ^२ अव्य॰ [सं॰ द्वारात्] जरिए से । वसिले से । साधन से । हेतु से । कारण से । कर्तृत्व से । मार्फत । मुहा॰— किसी के द्वारा = (१) किसी के करने से । जैसे,—यह कार्य उसी के द्वारा हुआ है ।(२) किसी के योग या सहायता से । किसी की मध्यस्थता द्वारा । किसी के मारफत । जैसे,— चिट्ठी आदमी के द्वारा भेज दो । (३) किसी वस्तु के उपयोग से जैसे,— मशीन के द्वारा काम जल्दी होगा ।