द्विधा

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

द्विधा ^१ क्रि॰ वि॰ [सं॰]

१. दो प्रकार से । दो तरह से ।

२. दो खंडों में । दो टुकड़ों में ।

द्विधा ^२ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ दुबधा] दे॰ 'दुबधा' । उ॰— द्विधा रहित अपलक नयनों की भूखभरी दर्शन की प्यास ।—कामायनी, पृ॰ १२ ।