द्विपद

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

द्विपद ^१ वि॰ [सं॰]

१. जिसके दो पैर हों । जैसे, मनुष्य, पक्षी ।

२. जिसमें दो पद या शब्द हों ।

द्विपद ^२ संज्ञा पुं॰

१. वह जंतु जिसके दो पैर हों ।

२. मनुष्य ।

३. ज्योतिष के अनुसार मिथुन, तुला, कुंभ, कन्या और धनु लग्न का पूर्व भाग ।

४. वास्तुमंगल का एक कोठा ।