धड़काना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

धड़काना क्रि॰ स॰ [हिं॰ धड़क]

१. दिल में धड़क पैदा करना । जी घक धक कराना ।

२. जी दहलाना । डराना । खटका या आशंका उत्पन्न करना । संयो॰ क्रि॰—देना ।

३. धड़ धड़ शब्द उत्पन्न कराना । कोई ऐसी वस्तु फेंकना, गिराना या छोड़ना जिससे भारी शब्द हो । जैसे, गोला धड़काना ।