सामग्री पर जाएँ

धड़धड़

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

धड़धड़ ^१ संज्ञा स्त्री॰ [अनु॰]

१. किसी भारी वस्तु के एकबारगी गिरने, फेंके जाने, गमन करने या छूटने से उत्पन्न लगातार होनेवाला भीषण शब्द ।

२. धड़कन । उ॰—जैसा उनके क्षुव्व हृदय में धड़ धड़ धड़ था ।—साकेत, पृ॰ ४०३ ।

धड़धड़ ^२ क्रि॰ वि॰

१. धड़ धड़ शब्द के साथ । जैसे, धड़ धड़ गोले छूट रहे हैं ।

२. बेधड़क । बिना रुकावट के ।