धड़ाका

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

धड़ाका † संज्ञा पुं॰ [अनु॰ धड़] 'धड़' 'घड़' शब्द । किसी भारी चीज से गिरने, छूटने, चलने आदि से उत्पन्न घोर शब्द । धमाके या गड़गड़ाहट का शब्द । जैसे, बंदूक का धड़ाका, दीवार गिरने का धड़ाका । क्रि॰ प्र॰—होवा ।