सामग्री पर जाएँ

धनना

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

धनना क्रि॰ स॰ [हिं॰ धुनकी]

१. धुनकी से रुई साफ करना जिसमें उसके बिनौले अलग हो जायँ, गर्द निकल जाय और रेशे अलग अलग हो जायऐ ।

२. खूब मारना पीटना । मुहा॰— धुन के रख देना = बहुत अधिक पीटना । बहुत मारना । उ॰— तुम लोगों की कजा आई है । अब मैं धुन के रख दूँगा ।—फिसाना॰, भा॰ ३, पृ॰ ३०० ।—सिर धुनना = दे॰ 'सिर' के॰ मुहा॰ । संयो॰ क्रि॰—डालना ।—देना ।

३. बार बार कहना । कहते ही जाना । जैसे,— तुम तो अपनी ही धुनते हो, दूसरे की सुनते ही नहीं ।

४. किसी काम को बिना रुके बराबर करते जाना । जैस,— धुने चलो अब थोड़ी ही दूर है ।