धनुस
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]धनुस संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. फलदार तीर फेकने का वह अस्त्र जो बाँस या लोहे के लचीली डंडे को झुका कर और उनके दोनों छोरों के वीच डोरी या ताँत बाँधकर बनाया जाता है । कमान । यौ॰—धनुर्धर । धनुर्विद्या । धनुर्वेद । विशेष॰—दे॰ 'धनुर्वेज' ।
२. ज्योतिष में एक राणि । धनु राशि ।
३. एक लग्न ।
४. हठयोग का एक आसन ।
५. पियाल वृक्ष ।
६. चार हाथ की एक माप ।
७. गोल क्षेत्र के आधे से कम अंश का क्षेत्र ।