धनेस
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]धनेस ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ धनस्?] बगले के आकार की एक चिड़िया जिसकी गरदन और चोंच लंबी होती है । विशेष॰—यह बैर, बरगद आदि के पेड़ों पर रहती हैं । लोग खाने के लिये इसका शिकार करते हैं । इसे पकाकर एक प्रकार का तेल भी निकालते हैं जो वात के दर्द में लगाया जाता है ।
धनेस पु ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ धनेश] कुबेर । उ॰—कहै पदमाकर प्रमानमाला पुन्यन की गंगाजू की धार धनमाला है धनेस की ।—पद्माकर ग्रं॰, पृ॰ २६९ ।