सामग्री पर जाएँ

धर्मचक्र

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

धर्मचक्र संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. धर्म का समूह ।

२. प्राचीन काल का एक प्रकार का अस्त्र (वाल्मीकि॰) ।

३. बुद्ब की धर्मशिक्षा जिसका आरंभ काशी से हुआ था ।

४. बुद्धदेव ।

५. अशोक स्तंभ पर निर्मित चक्र जो तिरंगे झंड़े पर है । उ॰—धर्मचक्र रक्षित तिरंग ध्वज उठ अविजित फहराता ।—युगपथ, पृ॰ ८८ ।