सामग्री पर जाएँ

धर्षित

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

धर्षित ^१ वि॰ [सं॰]

१. जिसका धर्षण किया गया हो । दबाया या दमन किया हुआ । परिभूत । हराया हुआ ।

२. जिसे नीचा दिखाया गया हौ । अपमानित ।

धर्षित ^२ संज्ञा पुं॰

१. रति । मैथुन ।

२. अभिमान (को॰) ।

३. असहिष्णुता (को॰) ।