सामग्री पर जाएँ

धाय

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

धाय ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ धात्री] वह स्त्री जो किसी दूसरे के बालक को दूध पिलाने और उसका पालन पोषण करने के लिये नियुक्त हो । धात्री । दाई ।

धाय ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ धातकी] धवई का पेड़ । विशेष— दे॰ 'धवई' ।

धाय ^३ वि॰ [सं॰] धायक [को॰] ।

धाय भाई संज्ञा पुं॰ [हिं॰ धाय + भाई] धाय से उत्पन्न होने के कारण भाई जैसा ।