सामग्री पर जाएँ

धीवर

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

धीवर संज्ञा पुं॰ [सं॰] [स्त्री॰ धीवरी]

१. एक जातिविशेष जो प्रायः मछली पकड़ने और बेचने का काम करतौ है । इस जाति का छुआ जल द्विज लोग ग्रहण करे है । मछुवा मल्लाह । केवट । उ॰— सुनो, मैं शुक्रावतार का धोवर हूँ ।— शकुतला, पृ॰ १०१ ।

२. खिदमतगार । सेवक ।

३. काला मनुष्य ।

४. मत्स्यपुराण के अनुसार एक देश ।

५. उक्त देश का निवासी ।