सामग्री पर जाएँ

धुँधला

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

धुँधला वि॰ [हिं॰ धुंध + ला]

१. कुछ कुछ काला । धूएँ के रंग का ।

२. अस्पष्ट । जो साफ दीखाई न दे ।

३. कुछ कुछ अँधेरा । मुहा॰— धुँधले का वक्त = वह समय जब कुछ अँधेरा हो जाय और स्पष्ट दिखाई न दे । वहुत सबेरे या संध्या का समय ।