धुरा

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

धुरा ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ धुर्] लकड़ी या लोहे का वह डंडा जो पहिए की गराड़ी के बीचोबीच रहता है । वह डँडा जिसमें पहिया पह- नाया रहता है और जिसपर वह घूमता है । अक्ष ।

धुरा संज्ञा पुं॰ [सं॰] भार । बोझ ।