सामग्री पर जाएँ

धुस्स

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

धुस्स संज्ञा पुं॰ [सं॰ ध्वंस]

१. गिरे हुए घरों की मिट्टी या ईट पत्थर का ढेर । मिट्टी आदि का ऊँचा ढेर । टीला ।

२. नदी आदि के किनारे पर बाँधा हुआ बाँध । बंद ।

३. चोट या ठोकर जिसमें खुन न निकले ।