सामग्री पर जाएँ

धृष्टकेतु

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

धृष्टकेतु संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. चेदि देश के राजा शिशुपाल का पुत्र जो कुरुक्षेत्र के युद्ध में पांडवों की ओर से लड़ा था और द्रोणाचार्य के हाथ से मारा गया था ।

२. जनकवंशीय सुध्वति के पुत्र (रामायण) ।

३. मनु रोहित के पुत्र ।

४. सन्नति राजवंशीय सुकुमार का एक पुत्र (हरिवंश) ।