धोयी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

धोयी ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] संस्कृत का एक कवि । विशेष—इसका उल्लेख जयदेव ने गीत गोविंद में किया है जिससे यह पता चलता है कि यह कहीं का राजा था । इसका रचा हुआ वायुदूत ग्रंथ अब तक मिलता है और मेधदूत के ढंग का है ।

धोयी ^२ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ धोया] उड़द, मूँग आदि की बिना छिलके की दाल ।