सामग्री पर जाएँ

धौँसिया

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

धौँसिया संज्ञा पुं॰ [हिं॰ धौंसना]

१. धौंस जमानेवाला । धौंस से काम चलानेवाला ।

२. झाँसा पट्टी देनेवाला । धोखेबाज ।

३. धौंसेवाला । नगारा बजानेवाला ।

४. वह जो मालगुजारी के बाकीदारों से मालगुजारी वसूल करने का खर्च लेता है ।