धौँसिया संज्ञा पुं॰ [हिं॰ धौंसना] १. धौंस जमानेवाला । धौंस से काम चलानेवाला । २. झाँसा पट्टी देनेवाला । धोखेबाज । ३. धौंसेवाला । नगारा बजानेवाला । ४. वह जो मालगुजारी के बाकीदारों से मालगुजारी वसूल करने का खर्च लेता है ।