सामग्री पर जाएँ

ध्रुवा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

ध्रुवा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. यज्ञपात्र जो वैकंड़ की लकड़ी का बनता है ।

२. मूर्वा । मरोड़फली ।

३. शालपर्णी । सरिवन ।

४. ध्रुपदगीत ।

५. साध्वी स्त्री । सती स्त्री ।

६. दोहनकाल में स्थिर रहनेवाली गाय (को॰) ।

७. प्रत्यंचा । धनुष की डोरी (को॰) ।

८. संगीत का एक ताल जिसमें मात्रा का निश्चय करतल की ध्वनि से होता है (को॰) ।

९. ऊर्ध्व स्थिति (को॰) ।