ध्वंस
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]ध्वंस संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. विनाश । नाश । क्षय । हानि । विशेष— न्याय और वौशेषिक मे 'ध्वंस' एक अभाव माना गया है । पर सत्कार्यवादी सांख्य और वेदांत ध्वंस का अभाव नहीं मानते केवल तिरोभाव मानते हैँ । वे वस्तु का नाश नहीं मानते; उसका अवस्थांतर माने हैं ।
२. भावन या इमारत का ढहना या गिरना [को॰] ।