सामग्री पर जाएँ

नँगियाना

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

नँगियाना ^१ क्रि॰ सं॰ [हिं॰ नंगा से नामिक धातु]

१. नंगा करना । शरीर पर वस्त्र न रहने देना ।

२. सब कुछ छीन लेना । कुछ भी पास न रहने देता ।

नँगियाना ^२ † क्रि॰ अ॰

१. नंगा होना ।

२. नंगेपन पर उतर आना । बेशर्म होना ।