नंगा
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]नंगा ^१ वि॰ [सं॰ नग्न]
१. जिसके शरीर पर कोई वस्त्र न हो । जो कोई कपड़ा न पहने हो । दिगंबर । विवस्त्र । वस्त्रहीन । यौ॰— नंगा उधाड़=जिसके शरीर पर कोई वस्त्र न हो । विवस्त्र । अलिफ नंगा या नंगा मादरजाद =विलकुल नंगा ।
२. निर्लज्ज । वेहया । बेशर्म ।
३. लूच्चा । पाजी । यौ॰— नंगालुच्चा = बदमाश और पाजी ।
४. जिसके ऊपर किसी प्रकार का आवरण न हो । जो किसी तरह ढंका न हो । खुला हुआ । जैसे, नंगासिर (जिस सिर पर पगड़ी या टोपी आदि न हो), नंगे पैर (जिन पैरों में जुता आदि न हो), नंगी तलवार (म्यान से बाहार निकली हुई तलवार), नंगी पीठ (जिस घोड़े आदि की पीठ पर जीन आदि न हो) ।
नंगा ^२ संज्ञा पुं॰ [हि॰]
१. शिव । महादेव ।
२. काश्मिर की सीमा पर एक बहुत बड़ा पर्वत ।
नंगा मादरजाद वि॰ [हि॰ नंगा+फा॰ मादरजाद] ऐसा नंगा जैसा मां कि पेट से निकलने के समय (बालक) होता है । जिसके शरीर पर एक सुत भी न हो । बिलकुल नंगा । अलिफ नंगा ।