नंदग्राम संज्ञा पुं॰ [सं॰ नन्दग्राम] १. नंदगाँव । २. नंदिग्राम । अयोध्या के समीप का एक गाँव जहाँ बैठकर राम के वनवास काल में भरत ने तपस्या की थी । उ॰— अवधि में पूरन धरम रहै । नदिग्राम में नंदी वासे कै ये ही अरथ कहै ।— देवस्वामी (शब्द॰) ।