नंदनंदिनी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

नंदनंदिनी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ नन्दनन्दिनी] नंद की कन्या, दुर्गा । योगमाया । वसुदेव कंस के भय से श्रीकृष्ण को नंद के घर रखकर इसी कन्या को साथ ले गए थे, और जब कंस ने इसे पटका था तब उड़कर आकाश में चली गई थी । विशेष— दे॰ 'नंद' १७ ।