सामग्री पर जाएँ

नंदित

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

नंदित ^१ वि॰ [सं॰ नन्दित] आनंदित । सुखी । आनंदयुक्त । प्रसन्न । उ॰—सूखी समीर नव गंधित, बह चली छंद से नंदित । उग आया सलिल कमल सित, कोमल सुगंध नभ छाया ।— गीतगुंज, पृ॰ ४० ।

नंदित पु ^२ वि॰ [हिं॰ नादना] बजता हुआ । क्रि॰ प्र॰—करना । उ॰—नाचि अचानक हीं उठे बिनु पावस बन मोर । जानति हों, नदित करी यह दिसि नंदकिसोर ।— बिहारी र॰, दो॰ ४६९ ।—होना ।